DNA: महबूबा मुफ्ती की सियासी `शिवभक्ति` !
Mar 17, 2023, 00:01 AM IST
भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है, और इसी धर्म निरपेक्ष देश में आप एक शब्द बार बार सुनते होंगे. ये शब्द है सेक्युलर...देश के तमाम सो कॉल्ड लिबरल्स अपनी दुकान चलाने के लिए इसी सेक्युलिरिज़्म का जमकर इस्तेमाल करते हैं. क्या महबूबा को शिवभक्ति से मिलेगी 'वोटों की शक्ति' ?