DNA: बाढ़ से डूबते असम में `सियासी पर्यटन`, बागी MLAs पर हर दिन खर्च हो रहे लाखों रुपये
Jun 25, 2022, 09:02 AM IST
असम में इन दिनों जब करीब 55 लाख लोग बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं तब गुवाहाटी के एक 5 स्टार होटल में रुके बागी विधायकों पर हर दिन लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार के ये बागी विधायक जिस गुवाहाटी एयरपोर्ट के होटल में ठहरे हुए हैं वो वहां के सबसे महंगे होटलों में से एक है.