DNA: कंझावला केस में पुलिस की थ्योरी का `पोस्टमॉर्टम`
Jan 06, 2023, 00:19 AM IST
कंझावला केस में आज एक बड़ा खुलासा हुआ है. एक ऐसा CCTV वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि आरोपियों को पहले से पता था कि उन्होंने किसी को टक्कर मारी है और लड़की उनकी गाड़ी के नीचे फंसी हुई थी. आज DNA में देखिए कंझावला केस में पुलिस की थ्योरी का 'पोस्टमॉर्टम'.