DNA: BBC डॉक्यूमेंट्री पर सेकुलर गैंग का `प्रोपगेंड़ा` Exposed
Jan 25, 2023, 23:45 PM IST
भारत में बीबीसी की बैन डॉक्यूमेंट्री के लिए हैदराबाद के बाद जामिया और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में स्क्रीनिंग की तैयारी हुई थी. जिसके बाद दिल्ली की दोनों यूनिवर्सिटी में पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया था. JNU में जहां देर रात पथरबाजी हुई थी. तो जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में VC के खिलाफ नारेबाजी की गई.