DNA: Prophet Row -- क्या कन्हैया की हत्या पर UAE निंदा करेगा?
Jun 29, 2022, 13:53 PM IST
वैसे ये इत्तेफाक ही है कि जिस समय राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया की गला काट कर हत्या हुई उस समय पीएम मोदी UAE में थे. गौर करने वाली बात ये है कि UAE वही देश है जिसने पिछले दिनों नूपुर शर्मा के मामले में आपत्ति दर्ज कराई थी.