DNA: पुदुच्चेरी की सेलिब्रिटी हथिनी की अंतिम यात्रा
Nov 30, 2022, 23:25 PM IST
पुदुच्चेरी के श्री मनाकुला विनगयार मंदिर की 32 वर्षीय नाम की हथिनी लक्ष्मी बुधवार को सड़क पर अचानक गिर गई और उसकी मौत हो गई. इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. बताया गया कि लक्ष्मी को कार्डियक अरेस्ट आया था और उसकी अंतिम यात्रा में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया.