DNA: Ramadan 2022 -- साउदी में लाउडस्पीकर की आवाज कम करने का आदेश
Mar 29, 2022, 00:01 AM IST
साऊदी अरब ने रमजान का महीना शुरु होने से पहले मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज को कम करने के आदेश दिए हैं. साऊदी अरब एक इस्लामिक देश है जहां मुसलमानों की आबादी 94 प्रतिशत है. इस्लाम का केन्द्र होने के बावजूद साऊदी अरब ये आदेश दे सकता है लेकिन भारत धर्म निरपेक्ष होते हुए भी ये फैसला नहीं ले सकता.