DNA: `पद्म पुरस्कार` से सम्मानित होने वाले `रत्न`
Jan 26, 2023, 23:27 PM IST
हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म अवॉर्ड का ऐलान किया गया है. 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्म श्री समेत कुल 106 पद्म पुरस्कारों देने का ऐलान किया गया है. इस लिस्ट में 3 मरणोपरांत सम्मान भी शामिल है. पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को भी पद्म अवॉर्ड दिया जाएगा.