DNA : बैरिकेडिंग वाली `दैनिक समस्या` का रियलिटी चेक
Aug 25, 2022, 02:00 AM IST
दिल्ली में जगह-जगह पुलिस बैरिकेड लगे हुए दिखाई देते हैं. कई जगह तो बैरिकेड के पास पुलिस वाले भी नहीं होते हैं. दिल्ली हाईकोर्ट को भी दिल्ली पुलिस की बैरिकेड पॉलिसी समझ नहीं आ रही है. इस DNA रिपोर्ट में देखिए पुलिस बैरिकेड वाले अतिक्रमण का DNA टेस्ट.