DNA: संविधान के नाम पर धार्मिक कट्टरवाद?
Jul 05, 2022, 00:08 AM IST
नूपुर शर्मा के बयान पर एक नहीं दो हत्या?. उदयपुर में कन्हैयालाल तो अमरावती में उमेश का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया. अमरावती हत्याकांड का आरोपी इरफान शेक को कोर्ट ने 7 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. DNA में देखिए संविधान के सुविधानुसार सम्मान का विश्लेषण.