DNA: मन के हर कोने से विचारों का कूड़ा हटाइये
Oct 25, 2022, 00:36 AM IST
आप अपने शरीर में रहते हैं और आपका शरीर आपके घर में रहता है. यानी आपका पहला घर आपका शरीर है और जब तक यह घर साफ सुथरा और मजबूत नहीं होगा तब तक आप भौतिक रूप से कितने ही आलीशान घर में रह लें आपको ना आपके प्रयासों का शुभ फल मिलेगा न ही मेहनत का लाभ मिलेगा.