DNA: Report, `Air Pollution बढ़ रहा है, उम्र घट रही है`
Wed, 08 Sep 2021-11:43 pm,
शिकागो विश्वविद्यालय के वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक (AQLI) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के वायु प्रदूषण के स्तर में समय के साथ भौगोलिक रूप से विस्तार हुआ है और महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में इतना बढ़ गया है कि एक औसत व्यक्ति अब अतिरिक्त 2.5 से 2.9 वर्ष की जीवन प्रत्याशा खो रहा है।