DNA: हिंडनबर्ग पर हंगामा...शेयर बाजार To संसद
Feb 03, 2023, 23:38 PM IST
अडानी ग्रुप पर आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने देश की विपक्षी पार्टियों को बैठे-बिठाएं मुद्दा दे दिया है. आज संसद में दूसरे दिन की कार्यवाही भी हंगामे की भेंट चढ़ गई. संसद के दोनों सदनों में आज भारी हंगामा हुआ और विपक्ष इस मामले पर JPC की मांग की है.