DNA : Global Trade में डॉलर को टक्कर देने उतरा `रूपया`
Mar 21, 2023, 09:28 AM IST
Ad
अब भारत के रूपये ने Global Trade में भी एंट्री मार ली है. जल्द ही दुनिया के कई देश भारत के साथ रूपये में Trade करने लगेंंगे. दुनिया के 18 देशों ने भारत के साथ रूपये में कारोबार करने की दिलचस्पी दिखाई है.