DNA : गैजेट्स के खिलाफ `ग्रामीण क्रांति`
Oct 05, 2022, 23:24 PM IST
21वीं सदी में हमारी जिंदगी रोज स्मार्ट होती जा रही है. जो जानकारी चाहिए मोबाइल पर मौजूद है. हालाकिं इस स्मार्ट जिंदगी में हमारा स्वास्थ्य बदहाल हो गया है. महाराष्ट्र का एक गांव खुद को इस कैद से मुक्त करने में जुटा है.