DNA: तुर्किए में तबाही के बीच चमत्कार को नमस्कार
Feb 08, 2023, 23:28 PM IST
तुर्किए में हर तरफ तबाही ही नजर आ रही है. वहीं, धराशायी हुई इमारतों में से शवों के बरामद होने का सिलसिला जारी है. हजारों इमारतों के मलबे में बचे लोगों को ढूंढ़ने के लिए बचावकर्मी काम में लगे हुए हैं. देखिए तुर्किए से ZEE NEWS की Exclusive ग्राउंड रिपोर्ट!