DNA : संघ की नई `तस्वीर` कुछ कहती है!
Oct 05, 2022, 23:24 PM IST
साल 1925 में दशहरे के ही दिन नागपुर में RSS की स्थापना हुई थी और तब से हर वर्ष RSS विजयदशमी को ही अपने स्थापना दिवस के रूप में मनाता रहा है, लेकिन इस बार सालों पुरानी इस परंपरा में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला. आज पहली बार संघ मुख्यालय में ये कार्यक्रम किसी महिला मुख्य अतिथि की मौजूदगी में हुआ.