DNA: ढहते जोशीमठ का सेटेलाइट वीडियो विश्लेषण
Jan 13, 2023, 23:42 PM IST
ISRO ने जोशीमठ (Joshimath) को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है.अलर्ट के मुताबिक, 12 दिनों में जोशीमठ 5.4 सेंटीमीटर धंस गया है. ISRO ने सैटेलाइट तस्वीरें भी जारी की हैं जिसमें जोशीमठ 5.4 सेंटीमीटर धंस गया है. देखिए पूरी ख़बर.