DNA: Delhi School -- कूड़े के पहाड़ तले दम घोंटने वाला स्कूल क्यों?
Jun 10, 2022, 06:59 AM IST
दिल्ली के इस स्कूल में बच्चे पढ़ कम रहे हैं और बीमार ज्यादा हो रहे हैं. ये स्कूल दिल्ली की भलस्वा लैंडफिल साइट के पास है. यानि ये कूड़े के उस पहाड़ के पास, जहां अभी भी आग लगी हुई है.