DNA: 74 वें गणतंत्र दिवस पर सेना का शौर्य देखिए
Jan 26, 2023, 23:34 PM IST
देश ने आज 74 वें गणतंत्र दिवस की कर्तव्य पथ पर झांकी देखी है. आज पहली बार राष्ट्रगान के दौरान स्वदेशी तोपों से सलामी दी गई है. 26 जनवरी के परेड में पहली बार अर्जुन और नाग एंटी टैंक जैसे मेक इन इंडिया हथियारों की झांकी निकाली गई है.