DNA: Shinzo Abe assassination - भारत ने अपना सबसे `भरोसेमंद दोस्त` खो दिया
Jul 09, 2022, 00:55 AM IST
शिंजो आबे की हत्या पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में शिंजो आबे से जुड़ी अपनी यादों का साझा किया है. इस रिपोर्ट से समझिए शिंजो आबे भारत के लिए क्यों खास थे.