DNA: Coronavirus के दौरान Social Media पर अपनी छवि चमका रहे कुछ लोग
Fri, 14 May 2021-11:10 pm,
पिछले कुछ हफ्तों में, अनगिनत कोविड रोगियों को ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लाज्मा और कोविड दवाएं जैसे रेमेडेसिविर और टोसीलिज़ुमाब, जिन चीजों की देश में भारी किल्लत है, प्राप्त करने में मदद करने के लिए कुछ राजनेताओं और अभिनेताओं की सराहना की गई है। लेकिन कुछ ने सवाल उठाए कि आखिर इनके पास यह चीजे आ कहां से रही हैं।