DNA: देश के लावारिस खजाने पर खास रिपोर्ट
Aug 20, 2022, 01:43 AM IST
देश के बैंकों में अरबों रुपए की ऐसी धनराशि मौजूद है जिसका कोई वारिस नहीं और इसके मालिक इसे वापस नहीं लेना चाहते. इसलिए अब रिजर्व बैंक एक अभियान चलाकर ऐसे लोगों का पता लगाएगा और फिर उन तक उनकी धनराशि वापस पहुंचाई जाएगी.