DNA: SpiceJet Emergency Landing -- कैप्टन मोनिका खन्ना न होतीं तो क्या होता?
Jun 21, 2022, 18:12 PM IST
आपने 'द बर्निंग ट्रेन' के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन आज हम आपको 'द बर्निंग प्लेन' की कहानी बताएंगे. जब भी कोई प्लेन क्रैश होता है बड़ी हेडलाइन बनती है लेकिन जब वो क्रैश होने से बच जाता है तो इस खबर को उतनी तवज्जो नहीं मिलती है. पटना से दिल्ली आ रहे स्पाइसजेट के एक प्लेन में आग लग गई. इस विमान को कैप्टन मोनिका खन्ना उड़ा रही थीं जिसमें 185 यात्री सवार थे. लेकिन कैप्टन मोनिका ने अपनी सूझबूझ से करीब 200 यात्रियों की जान बचा ली.