DNA: थाने में जब्त स्पिरिट से बनी थी जहरीली शराब?
Dec 16, 2022, 23:43 PM IST
बिहार के छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों का आंकड़ा 60 के पार पहुंच चुका है. अभी यह आंकड़ा और ज्यादा बढ़ने की आशंका है. स्थानीय लोग दबी जुबान में बता रहे हैं कि अवैध स्पिरिट से जहरीली शराब बनाई गई थी और अवैध स्पिरिट थाने में ही रखी हुई थी. देखिए शराब कांड में पुलिस की संदिग्ध भूमिका का DNA टेस्ट.