DNA: आजादी के 75 वर्ष बाद `इंडिया गेट` पर नेताजी
Sep 09, 2022, 01:59 AM IST
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए भारत के कर्तव्यपथ को जनता को समर्पित किया. इस कर्तव्यपथ का सबसे बड़ा आकर्षण यहां लगाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा है. ग्रेनाइट से बनी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की यह प्रतिमा 28 फीट ऊंची है और इसका वजन 65 मीट्रिक टन है. ये मोनोलिथिक यानी एक ही पत्थर को काट कर बनाई जाने वाली भारत की सबसे बड़ी ग्रेनाइट की प्रतिमा भी है.