DNA : Fraud वाले 5G से बचकर रहिए!
Oct 12, 2022, 23:40 PM IST
आज भारत में 5G स्पीड वाले इंटरनेट की डिमांड तेजी से बढ़ी है. इस तेजी का सबसे ज्यादा फायदा साइबर ठग उठाना चाहते हैं. क्योंकि भारतीयों की 5G की चाहत, साइबर ठगों के जेब भरने का सबसे बड़ा मौका है. देखा जाए तो देश के केवल 13 शहरों में 5G स्पीड वाले इंटरनेट सुविधा दी गई है. लेकिन 5G के नाम पर साइबर फ्रॉड पूरे देश में हो रहे हैं.