DNA : सिगरेट के कूड़े से पैसे बनाने की कहानी

Oct 12, 2022, 00:09 AM IST

लगभग हर जगह लोगों को सिगरेट पीते देखा होगा. एयरपोर्ट पर सिगरेट पीने के लिए अलग से Smoking Room तक बने होते हैं. आपने लोगों को सिगरेट पीने के बाद उसके टुकड़े को फेंकते हुए भी देखा होगा. सिगरेट ये टुकड़े आपको सभी जगह मिल जाएंगे. ये Cigarette Butts किसी काम के नहीं होते हैं. इसे कूड़ा समझकर फेंक दिया जाता है. लेकिन अब ये कूड़ा ही पैसे कमाने का जरिया बन गया है. दरअसल सिगरेट बट्स का रिसायकल करके इससे अलग-अलग प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link