DNA: 5 देशों के जेल से फरार होने वाला अपराधी
Dec 23, 2022, 00:16 AM IST
फिल्म DON 1978 में आई थी और यही वो दौर था जब एक सीरियल किलर को भारत समेत 9 देशों की पुलिस पकड़ना चाहती थी. इस सीरियल किलर का नाम है चार्ल्स शोभराज. इसी फिल्म से प्रभावित होकर DON का मशहूर डायलॉग लिखा गया था. करीब 50 वर्षों तक जेल में समय गुज़ारने वाला चार्ल्स शोभराज अब रिहा होने वाला है.