DNA: जानिए West Bengal में Amit Shah कैसे जीतेंगे 200 सीट?
Feb 19, 2021, 23:37 PM IST
बंगाल दौरे के दौरान Zee News के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी और ज़ी चौबीस घंटा के ए़डिटर अंजन बंद्योपाध्याय ने गृह मंत्री अमित शाह से खास बातचीत की. अमित शाह ने कहा कि बंगाल में परिवर्तन निश्चित है. देश का मूड बदल चुका है, बंगाल का मूड भी बदलेगा. Daily News and Analysis (DNA) के इस सेगमेंट में देखिए Exclusive Interview.