DNA: सनातन पर स्वामी VS संत
Feb 16, 2023, 23:24 PM IST
लखनऊ में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच गरमागर्म बहस हो गई. विवाद महंत राजूदास के एक ट्वीट से शुरू हुआ था. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा वह टीवी डिबेट में तब आएंगे. जब महंत राजू दास नहीं आएंगे. जिसके बाद होटल की लॉबी में स्वामी प्रसाद मौर्य क समर्थकों ने महंत राजू दास के साथ हाथापाई शुरू कर दी.