DNA: फरवरी में ही बढ़ने लगा Temperature, किसानों का मीटर हो गया Down
Feb 24, 2023, 23:55 PM IST
DNA: फरवरी महीने में ही मौसम ने करवट बदल ली है. फरवरी में ही Temperature बेहद तेजी से बढ़ने लगा है. Temperature बढ़ने की वजह से किसानों को चिंता सताने लगी है. देश के कई हिस्सों में Temperature रिकॉर्ड तोड़ रहा है. फरवरी महीने में तेजी से बढ़ते Temperature के लिए Global Warming को एक Factor माना जा रहा है.