DNA: टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने लिया संन्यास
Jan 27, 2023, 23:38 PM IST
भारत में टेनिस का जिक्र हो और सानिया मिर्जा का नाम ना लिया जाए ऐसा नहीं हो सकता. सानिया ने देश में टेनिस को एक अलग पहचान दी जहां क्रिकेट को एक धर्म की तरह पूजा जाता है. आज सानिया ने टेनिस को अलविदा कह दिया है.