DNA : भारतीय सीमा से 450 किमी दूर `चीनी खतरा`!
Aug 16, 2022, 23:41 PM IST
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में जो भी फैसले हो रहे हैं उसका सीधा संबंध भारत की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. श्रीलंका में हंबनटोटा नाम का एक बंदरगाह है. इस बंदरगाह से कन्याकुमारी की दूरी करीब 450 किलोमीटर है. इस बंदरगाह पर चीन का अत्याधुनिक जहाज पहुंच चुका है.