DNA: मुंबई की सड़कों पर मौत के गड्ढों की `टेस्ट ड्राइव`
Aug 19, 2022, 00:30 AM IST
मुंबई, ऐसा शहर जहां से सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन होता है लेकिन इसी शहर में सडकों पर हुए गड्ढों की वजह से एक पति-पत्नी की मौत हो गई. ये घटना उस सिस्टम पर सवाल खड़े करता है जो यह मान चुका है कि गड्ढे इस देश की सड़कों की सच्चाई हैं. आज DNA में देखिए कि देश के सड़कों को गड्ढों से आजादी कब मिलेगी?