DNA: सप्लीमेंट्स का चक्कर, हंसती-खेलती ज़िंदगी से टक्कर !
Jan 11, 2023, 23:39 PM IST
Fssai की एक रिपोर्ट ने भारत में बिकने वाले फूड सप्लीमेंट्स को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. रिपोर्ट के अनुसार भारत में बिकने वाले 15 प्रतिशत फूड सप्लीमेंट नकली है. इस सूची में वेट गेनर सप्लीमेंट, प्रोटीन शेक्स, स्टेरॉयड, वेट लूज सप्लीमेंट्स शामिल है.