DNA: सांसदी जाने पर राहुल `कूल`..कांग्रेसी `हॉट` !
Mar 25, 2023, 00:37 AM IST
कल के DNA में हमने कहा था कि अब राहुल गांधी सिर्फ साधारण कांग्रेस नेता बनकर रह जाएंगे, और आज ऐसा ही हो गया . वैसे तो राहुल गांधी की संसद सदस्यता कल उसी वक्त चली गई थी जब सूरत कोर्ट ने उन्हें मानहानि के केस में दो साल की सजा सुनाई थी । आज लोकसभा सचिवालय ने इस पर मोहर भी लगा दी और राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का फरमान जारी कर दिया । इसलिए आज हम DNA में राहुल गांधी की सांसदी जाने का तीन एंगल से विश्लेषण कर रहे है।