DNA : सामान बेचने के लिए Fake Reviews का खेल खत्म!
Nov 23, 2022, 00:45 AM IST
आज से करीब 4 महीने पहले 27 जुलाई को DNA में Fake Reviews पर स्टोरी दिखाई थी. जिसका अब असर भी हुआ है. अब Fake Reviews के खिलाफ सरकार ने सख्त गाइडलाइन्स जारी कर दी है. 25 नवंबर से इसे जारी करने की जानकारी भी मिली है.