DNA : डायन बताकर 3 महिलाओं का `सामूहिक कत्ल`
Sep 08, 2022, 01:54 AM IST
अंग्रेजों से आजाद हुए हमारे देश के 75 साल हो गए हैं. लेकिन अभी हमारा देश अंधविश्वास की बेड़ियों में आज भी जकड़ा हुआ है. झारखंड की राजधानी रांची के पास राणाडीह में डायन बताकर तीन महिलाओं को पीट-पीटकर मार डाला गया. इस मामले में अबतक गांव के 20 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.