DNA: तुनिषा के आखिरी `15 मिनट` की मिस्ट्री UNFOLD!
Dec 26, 2022, 23:40 PM IST
तुनिषा शर्मा ने शिजान खान के मेकअप रूम में आत्महत्या कर ली. अब पुलिस ये जांच कर रही है कि तुनिषा ने आत्महत्या क्यों की? मिली जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करने से 15 मिनट पहले तुनिषा और शिजान ने साथ में लंच किया था. अब सवाल ये उठ रहा है कि लंच पर ऐसा क्या हुआ कि तुनिषा ने फांसी लगा ली?