DNA: सभ्य समाज की `असभ्य मानसिकता`
Oct 25, 2022, 23:19 PM IST
ये संवेदनहीन समाज की शर्मसार कर देने वाली तस्वीर है जिसमें एक घायल बच्ची जमीन पर पड़ी है और मदद की गुहार लगा रही है. लेकिन वहां खड़े लोग मोबाइल फोन पर उसकी वीडियो बनाने में व्यस्त हैं. 25 सेकेंड के इस वीडियो में समाज की सोच उजागर होती है जिसके लिए खून से लथपथ घायल बच्ची भी ट्रेंडिंग वीडियो बनाने का मौका बन गई.