DNA: सेना की खेल-कूद वाली `पाठशाला`
Aug 12, 2022, 01:37 AM IST
कॉमनवेल्थ गेम्स में जीते गए मेडल भारतीय खिलाड़ियों के संघर्ष और कठोर अनुशासन का परिणाम हैं. इन सभी खिलाडियों ने अपने जुनूनऔर हौसले से देश को विदेश की धरती पर गर्व करने का मौका दिया. इन खिलाड़ियों की कामयाबी का एक किरदार और भी है 'भारतीय सेना'. आज DNA में देखिए सेना के 'लाल' जेरेमी लालरिनुंगा की कहानी.