DNA: परीक्षा करवाने की परीक्षा में सिस्टम `फेल`
Mar 03, 2023, 23:21 PM IST
आज महाराष्ट्र में मैथ्स बोर्ड एग्जाम से पहले पेपर लीक हो गया. ये पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. परीक्षा करवाने की परीक्षा में सिस्टम 'फ़ेल' क्यों हो रहा है. DNA में देखिए ये 'पेपर लीक' रुकता क्यों नहीं...?