DNA : चुनाव आयोग में बदलाव का समय आ चुका है!
Nov 25, 2022, 00:04 AM IST
भारतीय चुनाव प्रकिया में सबसे बड़ा श्रेय पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त T.N शेषन को ही दिया जाता है. फिर से सुप्रीमकोर्ट में T.N शेषन का जिक्र हुआ. ये जिक्र चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान हुआ. DNA में आज इसी विषय पर देखिए विश्लेषण.