DNA: त्रिपुरा, एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार
Feb 27, 2023, 23:32 PM IST
मेघालय-त्रिपुरा और नागालैंड के मतदान के बाद आज Exit Poll सामने आ गए है. भारतीय जनता पार्टी मेघालय में अकेले चुनावी मैदान में है. तो वहीं कांग्रेस पार्टी मेघालय में अपनी चुनावी जमीन तलाश रही है. त्रिपुरा में Exit Poll के मुताबिक BJP को बहुमत मिलती दिख रही है.