DNA : क्या है मदरसों के आतंकी कनेक्शन का सच?
Aug 30, 2022, 02:04 AM IST
मदरसों पर कोई कार्रवाई होती है तो उसको भी एक धार्मिक एंगल से जोड़ते हुए खूब राजनीति होती है. असम की चर्चा अवैध मदरसों पर हो रही कार्रवाई को लेकर हो रही है. लेकिन ये बात किसी से छिपी नहीं है कि जिस मदरसे पर कार्रवाई हुई उसका कनेक्शन दो आतंकियों से था जिनको पुलिस ने कल गिरफ्तार किया था.