DNA: लापरवाही के लिए Uber पर लगा जुर्माना
Oct 28, 2022, 23:48 PM IST
शहरों में तो Ola, Uber लोगों की जरूरत बन चुकी है और इसी का फायदा उठा रही हैं ये ऐप बेस्ड टैक्सी कंपनियां. ये कंपनियां समय और मौसम के हिसाब से किराया बढ़ा देती हैं. लेकिन मुंबई में एक कंज्यूमर कोर्ट ने Uber India को कड़ा सबक सिखाते हुए 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. DNA में देखिए इन टैक्सी कंपनियों की इसी मनमानी का विश्लेषण.