DNA: Udaipur Killing -- कन्हैया के कत्ल पर नूपुर `कसूरवार`?
Jul 02, 2022, 07:25 AM IST
आज देश के लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या के लिए नूपुर शर्मा जिम्मेदार हैं. सवाल ये भी है कि क्या उदयपुर की घटना को इस आधार पर सही ठहराया जा सकता है कि आरोपी पैगंबर मोहम्मद साहब के अपमान से आहत थे. अगर इसका जवाब हां है तो क्या 2001 में संसद पर हुए हमले को भी सही माना जाएगा.