DNA: Udaipur Killing -- एक देश में बसते `दो भारत` का विश्लेषण
Jul 01, 2022, 07:27 AM IST
सोचिए ऐसा कैसे हो सकता है कि पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा को हिन्दू बताकर उनका विरोध किया जाता है. लेकिन उदयपुर की घटना में जब मुस्लिम समुदाय के लोग कन्हैया लाल की हत्या कर देते हैं तो हमारे ही देश का एक वर्ग ये कहता है कि आरोपियों का कोई धर्म नहीं होता है.