DNA: Udaipur Killing -- फ्रांस से क्या सीख सकता है भारत?
Jul 01, 2022, 07:22 AM IST
उदयपुर में हुए हत्याकांड से पूरा देश सन्न है. ऐसे में भारत चाहे तो फ्रांस से काफी कुछ सीख सकता है. भारत की तरह फ्रांस भी एक लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष देश है. जिस तरह से उदयपुर में पैगंबर मोहम्मद साहब के अपमान के नाम पर हत्या हुई ठीक वैसे ही फ्रांस में भी वर्ष 2020 में सैम्युल पैटी नाम के एक टीचर को कत्ल कर दिया गया था.